Easy Hindi Typing Lesson - 4 By Anop Hindi Typing Tutor

[Anop Hindi Typing Tutor - Lesson 4] 

Learn Hindi Typing Easily Step By Step



                 सबसे पहले आपको जो अध्याय 1 में मध्य पंक्ति में अंगुलियों को रखना सीखाया गया है उसी प्रकार से अपनी अंगुलियों को रखे एवं जब आपका अध्याय 3 की प्रेक्टिस पूर्ण हो जाये उसके बाद ही अध्याय 4 को शुरू करे क्योंकि इस अध्याय 4 में आपको पूर्व में सीखायें गये अक्षरों को सम्मिलित करते हुये अक्षर टाईपिंग हेतू प्राप्त होंगे।
           

मध्य पंक्ति में पहले से स्थापित की गई अंगुलियों को अब तैयार कर लेवे क्योंकि अब आपको निम्न हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों इसके सम्मुख अंकित अंग्रेजी वर्णमाला के की-बोर्ड के बटन को दबाकर टाईप करना हैः-

( । ) = R-Shift + A ( भ् ) = L-Shift + H ( श्र ) = L-Shift + J

उक्त हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों की टाईपिंग के लिये निम्नानुसार चित्र में दिखायी गई अंगुलियों का उपयोग किया जायेगा, इसे समझने का प्रयास करे तथा अध्याय 4 की प्रेक्टिस करने के लिये नीचे दिये गये लिंक का उपयोग करें

Easy Hindi Typing Lesson - 4 By Anop Hindi Typing Tutor